नवनिर्वाचित विधायक मनोज विश्वास ने अग्नि पीड़ितों से मुलाकात कर मदद का दिलाया भरोसा

अररिया 16 नवम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड के अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या 05 में शनिवार को हुए भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के तीन घर जलकर राख हो गया,जिसकी जानकारी मिलने के बाद रविवार को नव निर्वाचित विधायक मनोज विश्वास पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या 05 में शनिवार को दयानंद ऋषिदेव के घर में अचानक आग लग गई थी,जो देखते ही देखते तीनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखा कीमती सामान, फर्नीचर, जेवर, महत्वपूर्ण कागजात एवं लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद सहित करीब सात लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है। घटना के समय घर में मौजूद रीता देवी ने सूझबूझ दिखाते हुए शोर मचाया, जिसके बाद आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक परिवार का सब कुछ जल चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही नवनिर्वाचित विधायक मनोज विश्वास रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना।

उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात कर तत्काल राहत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

विधायक मनोज विश्वास ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता और आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

विधायक मनोज विश्वास के साथ मौके पर पहुँचे जनप्रतिनिधियों में पूर्व मुखिया अरुण यादव, पैक्स अध्यक्ष रंजन मंडल, सरपंच दिलीप यादव, मनोज मेहता सहित कई स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर