पुलिस पर हमले व सरकारी जमीन पर पुनः कब्जे के प्रयास मामले में चार नामजद सहित 20 अज्ञात पर केस दर्ज
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

अररिया, 17 जून(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मेला रोड वार्ड संख्या-01 में अतिक्रमण मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर सोमवार को फिर से कब्जे की कोशिश करने के दौरान पुलिस टीम पर किए गए जानलेवा हमला मामले में चार नामजद के साथ 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि काली मेला रोड स्थित अतिक्रमण मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर लगे टीन को मो. फिरोज एवं उनके परिजन काट रहे हैं। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद मो. फिरोज, उनकी पत्नी जोहरा खातून, पुत्र सोनू अंसारी और मुन्ना अंसारी समेत अन्य लोगों ने न सिर्फ सरकारी टीन काटना जारी रखा, बल्कि पुलिस के रोकने पर उन पर हमला बोल दिया।
हमले में पुलिस उप निरीक्षक अमित राज गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके हाथ में दांत से काट लिया गया और वर्दी फाड़ दी गई। थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह के साथ भी मारपीट की गई, गला मरोड़ा गया और छाती पर दांत से काटा गया। साथ ही सिपाही लक्ष्मण चौधरी को भी चोटें आईं। हमलावरों ने पुलिस की सरकारी बोलेरो गाड़ी पर भी हमला कर उसका शीशा तोड़ दिया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर हालात पर काबू पाया गया और मुख्य आरोपी मो.फिरोज को गिरफ्तार किया।जबकि अन्य आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में मो. फिरोज समेत उसकी पत्नी जोहरा खातून पुत्र सोनू अंसारी और मुन्ना अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया है, जबकि 15 से 20 अज्ञात महिला-पुरुषों को भी प्राथमिकी में आरोपित किया गया है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191(2)/190/223/329(3)/126(2)/116(2)/118(1)/118(2)/109/125/132/324(4) के तहत गंभीर आपराधिक मामलों में कांड संख्या 295/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर