सोनीपत में शिलान्यास विवाद, पार्षद-विधायक-मेयर आमने-सामने

सोनीपत, 18 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत के खरखौदा की भगत कॉलोनी में कम्युनिटी सेंटर के नवीनीकरण

कार्य को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। वार्ड-16 की कांग्रेस पार्षद मोनिका नागर ने

विधायक पवन खरखौदा और मेयर राजीव जैन पर आरोप लगाया कि कम्युनिटी सेंटर के शिलान्यास

के लिए लगाए गए उस पत्थर को तुड़वा दिया गया, जिस पर उनके साथ लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी

का नाम भी अंकित था। पार्षद ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर विरोध जताया।

पार्षद का कहना है कि उन्होंने सांसद के नाम वाला शिलापट्ट

पहले ही लगवा दिया था, लेकिन कार्यक्रम से पूर्व उसे हटाकर विधायक-मेयर के नाम वाला

नया शिलापट्ट लगा दिया गया। वीडियो में वह जोर-जोर से कहती दिखती हैं कि यह गलत किया

जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ विधायक और मेयर नारियल फोड़कर उद्घाटन करते दिखाई देते हैं।

इस दौरान मेयर तो चुपचाप निकल गए, जबकि विधायक ने हरियाणवी में तंज कसते हुए कहा कि

जोर-जोर से शोर ना करो।

मोनिका नागर का आरोप है कि वार्ड में काम पार्षद कराता है,

लेकिन उद्घाटन ऐसे लोग कर जाते हैं जो क्षेत्र में आते भी नहीं।

उन्होंने कहा कि उनके

द्वारा लगवाया गया बोर्ड बिना अनुमति हटाया गया और इसका रिकॉर्ड उनके पास है। हालांकि,

दीवार पर लगे मूल बोर्ड की कोई तस्वीर वे उपलब्ध नहीं करा सकीं। मेयर राजीव जैन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है

कि शिलान्यास से जुड़े बोर्ड नगर निगम तैयार करता है, इसमें मेयर या विधायक की भूमिका

नहीं होती और किसी भी पत्थर को तुड़वाने का आरोप पूरी तरह गलत है।

पार्षद का यह भी

कहना है कि दो अलग-अलग कार्यों लहराड़ा गांव के कब्रिस्तान की मरम्मत और कम्युनिटी

सेंटर के नवीनीकरण का अलग-अलग शिलान्यास होना था, लेकिन कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन

16 नवंबर को मेयर-विधायक ने मिलकर कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर