बलरामपुर : कूटरचित तरीके से पांच की जगह 32 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 06, 2025
बलरामपुर, 6 मई (हि.स.)। बलरामपुर जिले में इन दिनों भू माफिया सक्रिय हो गए है। ग्रामीण से पांच डिसमिल के बजाए अपराधियों ने 32 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करा लिया। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने बीते दिनों इसकी शिकायत जिले के एसपी वैभव बेंकर से की थी। एसपी ने इसमें संलिप्त लोगों के ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई की आश्वासन दिया था। मामला बलरामपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अब चार आरोपितों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
पुलिस के द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अलखडीहा निवासी बोलो सिंह ने 25 अप्रैल को बलरामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि, ग्राम अलखडीहा तहसील बलरामपुर में स्थित भूमि खसरा नंबर 132 को कृष्णकांत तिवारी एवं अन्य आरोपितों के द्वारा कूटरचित तरीके से बिक्री करवा दिया गया।
बोला सिंह के द्वारा प्रस्तुत शिकायत की जांच थाना बलरामपुर द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि, प्रार्थी बोलो सिंह से आरोपितों द्वारा षडयंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर ग्राम अलखडीहा में स्थित निजी हक की पांच डिसमिल भूमि के स्थान पर 32 डिसमिल भूमि की रजिस्ट्री करवा लिया गया।
शिकायत की जांच के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध बलरामपुर थाने 5 मई को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। मामले की प्रारंभिक जांच के बाद पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने के बाद आरोपित शशिकांत तिवारी अंबिकापुर निवासी, सुनील सिंह निवासी थाना बलरामपुर ग्राम जतरो, अरविंद किंडो निवासी जतरो थाना बलरामपुर एवं दीपक शर्मा निवासी सेमली थाना बलरामपुर को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन एवं रजिस्ट्री से सम्बंधित मूल दस्तावेज जब्त किया गया है। जिसके बाद आज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बलरामपुर के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय



