सोनीपत:हथियार तस्करी के आरोप में चार काबू

सोनीपत, 9 मई (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन आरोपियों

को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया

गया है।

पहली कार्रवाई क्राइम यूनिट सेक्टर-27 द्वारा की गई, जिसमें

गांव देवडू निवासी सादिक उर्फ सैम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि

वह परचून की दुकान के सामने हथियार सहित खड़ा है। तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्तौल

315 बोर व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया

गया है।

दूसरी कार्रवाई क्राइम यूनिट गोहाना द्वारा की गई, जिसमें

जींद के बुआना निवासी मोनू व सोनीपत के सिवांका निवासी मोहन उर्फ मोहना को गिरफ्तार

किया गया। मोनू के पास से एक देशी पिस्तौल 32 बोर व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ, जबकि

पूछताछ में पता चला कि हथियार मोहना ने मुहैया करवाया था। दोनों को न्यायालय में पेश

कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

तीसरी कार्रवाई में एक पूर्व मामले से जुड़े आरोपी अमन उर्फ

सुखा को क्राइम यूनिट गोहाना ने आर्य नगर गोहाना से गिरफ्तार किया। यह मामला फरवरी

2025 में बुटाना रोड पर दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी से जुड़ा है, जिनके पास भी हथियार

बरामद हुए थे। अमन को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामले

दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर