सरकारी अस्पतालों में जल्द शुरू होगी मुफ्त वाई-फाई सुविधा : सचिव

रांची, 9 जुलाई (हि.स.)। राज्‍य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को मुफ्त वाई-फाई से लैस करने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके अटेंडेंट को मिलेगा, जो अब अस्पताल परिसर में ही स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, सरकारी योजनाएं और डिजिटल सेवाओं तक आसानी से पहुंच बना सकेंगे। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के दी।

उन्होंने बताया कि यह पहल राज्य में डिजिटल हेल्थकेयर को सशक्त करने की दिशा में उठाया गया अहम कदम है। इस सुविधा से अस्पताल में इंतजार कर रहे मरीज या उनके परिजन स्वास्थ्य पोर्टल, सूचना आधारित वेबसाइटों और ई-सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। इससे उनकी जागरूकता और सुविधा दोनों बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में एक माह के भीतर सभी जिला अस्पतालों में वाई-फाई चालू कर दिया जाएगा। वहीं, छह महीनों के अंदर राज्य के सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) भी इस डिजिटल सुविधा से जुड़ जाएंगे। वाई-फाई सेवा बीएसएनएल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

सचिव ने कहा कि यह पहल न केवल मरीजों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि अस्पतालों में पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता में भी सकारात्मक बदलाव लाएगी। भविष्य में यह सुविधा टेलीमेडिसिन और डिजिटल रिकॉर्ड सिस्टम जैसे क्षेत्रों को भी मजबूत आधार प्रदान करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर