जी.ए. मीर ने मेला खीर भवानी पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

जम्मू, 3 जून (हि.स.)। सीएलपी नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जी.ए. मीर ने मंगलवार को मेला खीर भवानी के पावन अवसर पर लोगों, खासकर कश्मीरी पंडित भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मीर ने शाह ए हमदान (आरए) के नाम से मशहूर हजरत मीर सैयद अली हमदानी के उर्स मुबारक के पावन अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं।
गुलाम अहमद मीर ने एक बयान में कहा कि मेला खीर भवानी एक पवित्र अवसर है जो सद्भाव की अनूठी संस्कृति और कश्मीर की समग्र संस्कृति के महत्व को उजागर करता है। मीर ने कहा कि मेला खीर भवानी एक पवित्र अवसर है और यह हमें धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ाता रहेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अवसर जम्मू और कश्मीर में शांति और स्थिरता का अग्रदूत साबित होगा।
कांग्रेस विधायक दल के नेता ने लोगों को मीर सैयद अली हमदानी (आरए) के उर्स की भी बधाई देते हुए इस अवसर को बहुत ही पवित्र और आनंदमय बताया। मीर ने कहा कि शाह ए हमदान (आरए) की शिक्षाएं आने वाले समय में भी प्रासंगिक रहेंगी, लोगों को सच्चाई और आध्यात्मिकता के मार्ग पर ले जाएंगी और उनका मार्गदर्शन करेंगी।
उन्होंने प्रार्थना की कि दोनों अवसर (मेला खीर भवानी और उर्स शाह ए हमदान) जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए पूर्ण शांति, स्थिरता और समृद्धि के युग की शुरुआत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता