जी. किशन रेड्डी ने सीएमपीएफओ के सी केयर्स संस्करण 2.0 का शुभारंभ किया
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स)। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) का एक वेब पोर्टल सी केयर्स संस्करण 2.0 लांच किया, जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) ने विकसित और डिजाइन किया है।
कोयला खान भविष्य निधि संगठन कोयला क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से भविष्य निधि और पेंशन योजनाओं के प्रशासन के लिए 1948 में स्थापित एक स्वायत्त संगठन है। यह संगठन वर्तमान में लगभग 3.3 लाख भविष्य निधि ग्राहकों और कोयला क्षेत्र के 6.3 लाख पेंशनभोगियों को सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त के साथ-साथ कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और आयुक्त, सीएमपीएफओ भी उपस्थित थे।
मंत्रालय के मुताबिक इस पोर्टल का वर्तमान संस्करण कोयला श्रमिकों, कोयला, प्रबंधन और सीएमपीएफओ को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाकर पीएफ, पेंशन संवितरण को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर