एआरसी समाप्त होने के बाद भी एयर इंडिया ने उड़ाया विमान, डीजीसीए ने शुरू की जांच

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Consolas;font-size:14pt;}.cf3{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf4{font-family:Consolas;font-size:14pt;}.pf0{}

​नई दिल्ली, 02 दिसंबर (हि.स.)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के एक विमान को ग्राउंड कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, इस मामले में डीजीसीए ने न केवल जांच शुरू की है, बल्कि एयर इंडिया को तत्काल प्रभाव से विमान को ग्राउंड करने का भी निर्देश दिया है। एयर इंडिया ने विगत 26 नवंबर को डीजीसीए को बताया कि उनके एक विमान को समाप्त हो चुके एआरसी के बावजूद आठ राजस्व क्षेत्रों में उड़ाया गया था। सूचना मिलते ही डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू कर दी और विमान को सेवा से बाहर करने का आदेश दिया है। जांच पूरी होने तक इस मामले से जुड़े कर्मचारियों को अस्थायी रूप से तुरंत हटाया गया है।

मंत्रालय के अनुसार डीजीसीए की जांच यह तय करेगी कि यह गलती किस स्तर पर हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है, जिसके बाद एयर इंडिया और संबंधित कर्मचारियों पर अंतिम कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विस्तारा का एयर इंडिया में विलय होने की प्रक्रिया के तहत साल 2024 में यह तय किया गया था कि विस्तारा के सभी 70 विमानों के लिए पहला एआरसी नवीनीकरण डीजीसीए ही करेगा। अब तक एयर इंडिया द्वारा सभी शर्तों का पालन करने के बाद 69 विमानों का एआरसी डीजीसीएद्वारा जारी किया जा चुका है, लेकिन 70वें विमान के मामले में ऑपरेटर ने डीजीसीएके पास आवेदन दिया और फिर विमान को इंजन बदलने के लिए रोक दिया गया। इसी दौरान विमान के एआरसी की समय सीमा खत्म हो गई, फिर भी इंजन बदलने के बाद उस विमान को सेवा में वापस उड़ान भरने के लिए छोड़ दिया गया जिसे एआरसी की समाप्ति के बाद किसी भी राजस्व उड़ान का संचालन सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन माना जाता है।फिलहाल, एयर इंडिया विमान के एआरसी नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा डीजीसीए के निर्देशों पर एयर इंडिया अपनी प्रणालियों में कमियों की पहचान करने और भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां न हों यह सुनिश्चित करने के लिए आंतरिक जांच कर रहा है और सुधारात्मक उपाय लागू कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

   

सम्बंधित खबर