डीजीपी नलिन प्रभात ने आरएस पुरा सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र का किया दौरा, वीडीजी से बातचीत की

जम्मू, 03 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के पुलिस डायरेक्टर जनरल नलिन प्रभात ने बुधवार को यहां आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक अग्रिम क्षेत्र का दौरा किया और विलेज डिफेंस गार्ड्स (वीडीजी) से बातचीत की।

डीजीपी का यह दौरा सर्दियों के महीनों में सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए जम्मू और कश्मीर के सीमांत इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ है। पुलिस चीफ ने अधिकारियों के साथ एक सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग की और उन वीडीजी से भी बातचीत की, जो अग्रिम गांवों में कड़ी नजर रखने में सिक्योरिटी एजेंसियों की मदद कर रहे हैं।

सीमांत क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि बातचीत का मुख्य मकसद समन्वय, परिचालन सहयोग और प्रशिक्षण को मजबूत करना था। उन्होंने कहा कि यह दौरा मुख्य रूप से इन तीन बातों पर केंद्रित था। हमने उनकी चिंताओं और मुद्दों को सुना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ओवरऑल सिक्योरिटी ग्रिड में उनकी अहम भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर