भारत का शिक्षा मॉडल पश्चिमी देशों के लिए भी आदर्श: संदीप सिंह
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की शिक्षा नीति को गेट्स फाउंडेशन ने वैश्विक स्तर पर सराहा है। 19 मार्च को गेट्स फाउंडेशन के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय उजरियांव, नगर क्षेत्र (जोन-2) का दौरा किया और राज्य में मौलिक अक्षर ज्ञान एवं अंकगणित (एफएलएन) के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व सुधारों की प्रशंसा की। इसके बाद गेट्स फाउंडेशन टीम के सदस्य बेंजामिन पाइपर और आसिया ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी दीपक और बेसिक शिक्षा के महानिदेशक कंचन वर्मा से भी मुलाकात की।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन का यह दौरा इस बात का संकेत है कि यूपी का एफएलएन मॉडल अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा सुधारों का आदर्श बन चुका है। पश्चिमी देशों का ध्यान अब भारत के शिक्षा मॉडल की ओर बढ़ रहा है और वे उत्तर प्रदेश के शिक्षा सुधारों से प्रेरित होकर अपने स्वयं के शिक्षा ढांचे में बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार शिक्षा क्षेत्र में निरंतर सुधार और नवाचार के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभर रहा है।
इस दौरान गेट्स फाउंडेशन के बोर्ड मेंबर एवं कन्वर्जेंस फाउंडेशन के संस्थापक आशीष धवन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही एफएलएन के महत्व को भली-भांति समझते हुए मिशन प्रेरणा की नींव रखी थी। आज उत्तर प्रदेश के बच्चों के सीखने के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों के अथक प्रयासों को जाता है।
गेट्स फाउंडेशन प्रतिनिधिमंडल ने देखा यूपी में शिक्षा का बदलाव
प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के शिक्षकों और छात्रों से संवाद किया, कक्षा में शिक्षण प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया और शैक्षिक परिणामों पर चर्चा की। गेट्स फाउंडेशन के सदस्य राज्य द्वारा अपनाई गई नवाचारी शिक्षण विधियों, संरचित शैक्षिक ढांचे और साक्षरता-अंकगणित में हुए सुधारों से प्रभावित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन