
जींद, 16 जून (हि.स.)। उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री सोमवार को उचाना मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे। यहां पर अधिकारियों के साथ बैठक की। नायब तहसीलदार, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, मार्केटिंग बोर्ड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। पीने के पानी की हर रोज सप्लाई आने, पुरानी मंडी से बारिश के पानी की निकासी किए जाने, सबसे पुरानी समस्या रेलवे रोड पर हरियाली बाजार से बारिश के समय पानी की निकासी नहीं होने सहित विभिन्न विभागों से संबंधित जो-जो समस्याएं सामने आईं उनका जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उच्चाधिकारियों से भी विधायक ने बातचीत कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। बैठक के बाद विधायक पुरानी मंडी में बने लेबर शैड पहुंचे। यहां पर मजूदरों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को जानने के साथ मजदूरों के साथ चाय की चुस्की भी ली। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि वह जनता के सेवक हैं। जनता की सेवा करना उनका दायित्व बनता है। जहां-जहां पानी की निकासी नहीं होती, वहां से पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी तरह की परेशानी उचाना की जनता को नहीं होने दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा