बिजनौर, 08 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में मंडावली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की घर में साेते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना पर एसपी अभिषेक, एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाया।
एसपी ने बताया कि मंडावली थाना क्षेत्र के श्यामीवाला इलाके में अशोक कुमार देर रात अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने घर में प्रवेश किया और उनकी निर्मम हत्या कर दी है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र



