समर कैंप में छात्राओं ने सीखा जूडो कराटे

रांची, 28 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रांची शाखा की ओर से शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को नेशनल कराटे टीम के कोच सुनील किस्पोट्टा ने कक्षा सात और आठवीं की बालिकाओं को जूडो कराटे की बारीकियां सिखाई।

उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में बच्चियों की आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे की शिक्षा अति आवश्यक है। जूडो कराटे की शिक्षा से छात्राएं निडर और स्वालंबी बनेंगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी, अंशु नेवटिया, मधु सर्राफ, सरिता अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, रीना सुरेखा, कमला विजयवर्गीय, बबीता नारसरिया, रीता केड़िया सहित अन्य, का योगदान रहा।

यह जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर