शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय सहित 65 संस्थानों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश

नैनीताल, 22 फ़रवरी (हि.स.)। शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है, और बहुत से विद्यार्थी बचपन से ही शिक्षक बनने का सपना देखते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल सहित आईआईटी, एनआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय सहित देश के 64 शैक्षणिक संस्थानों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी की है। इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को एक साथ दो डिग्रियाँ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के शिक्षाशास्त्र संकाय के प्रभारी संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि शिक्षण सत्र 2023-24 से पायलट मोड में प्रारंभ हुए इस पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम के लिये कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत या बारहवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2025 से 16 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1000 रुपये तथा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 650 रुपये निर्धारित किया गया है। एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रो. जोशी ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रीपेटरी बीएड पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बीए, बीकॉम तथा बीएससी के साथ बीएड की उपाधि प्रदान की जाएगी। इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य (रोजगार) के अवसर प्राप्त होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर