गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस अब 16 कोचों के रेक के साथ संचालित

प्रयागराज, 06 जून (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं सीट उपलब्धता हेतु 22549-22550 (गोरखपुर-प्रयागराज-गोरखपुर) वंदे भारत एक्सप्रेस को अब स्थायी रूप से 16 कोचों के रेक के साथ संचालित किया जाएगा।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने देते हुए बताया कि पूर्व में यह ट्रेन केवल 8 कोचों के रेक के साथ चलाई जा रही थी। जिसे अब बढ़ाकर 16 कोच कर दिया गया है। यह परिवर्तन 08 जून से लागू होगा। इस विस्तार से अधिक यात्रियों को वंदे भारत की सुविधाजनक, तेज और आधुनिक सेवा का लाभ मिल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर