राज्यपाल शुक्ल ने मंडी के लिए राहत सामग्री भेजी, बोले– सरकार की मदद की जानकारी नहीं

शिमला, 02 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को राजभवन शिमला से मंडी आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रही तीन गाड़ियों को रवाना किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए राजभवन हरसंभव प्रयास कर रहा है और यदि जरूरत पड़ी तो और भी राहत सामग्री भेजी जाएगी।

राज्यपाल ने कहा कि मंडी जिला में अब तक सरकार की तरफ से क्या मदद दी गई है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी को राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर काम करना चाहिए ताकि पीड़ितों को जल्द राहत मिल सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री हिमाचल में आई आपदा को लेकर चिंतित हैं। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लोगों को अपने रहन-सहन में बदलाव करने की सलाह दी है ताकि प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान को कम किया जा सके। साथ ही प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावितों की मदद का भरोसा दिलाया और बताया कि केंद्र सरकार लगातार सहायता कर रही है। केंद्रीय टीम द्वारा नुकसान के आकलन के बाद और भी मदद केंद्र से दी जाएगी।

राज्यपाल के लिए खरीदी गई नई गाड़ी को लेकर पूछे सवाल पर शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सरकार को यह भी बताना चाहिए था कि गाड़ी क्यों खरीदी गई। उन्होंने बताया कि नियमों के मुताबिक पुरानी गाड़ी दिल्ली में नहीं चल सकती थी, इसलिए नई गाड़ी ली गई है।

नशे पर की गई टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री की नाराजगी के सवाल पर राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सिर्फ नशा निवारण केंद्र स्थापित करने की बात कही थी, मुख्यमंत्री किस संदर्भ में नाराज हैं, यह उन्हें मालूम नहीं है।

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में नशे पर नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के लिए सबको मिलकर काम करना होगा, तभी प्रदेश के लोगों को सुरक्षित और बेहतर भविष्य मिल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर