गुरुग्राम: आईटीआई में 552 छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने किया योगाभ्यास
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रोटोकॉल सत्र आयोजित किया गया। इसमें 552 छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने योग का अभ्यास किया। इस अवसर पर योग के महत्व पर व्याख्यान हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयुष विभाग से योगाचार्य डा. भूदेव रहे। मंच संचालन अजीत ने किया। योग सहायक चेतना भी उपस्थित रहीं। योग सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाना था। योग अभ्यास के बाद एक भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य एवं जिला युवा समन्वयक अधिकारी रविंद्र कुमार ने इस अवसर पर औषधीय पौधे लगाए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह मन और आत्मा को भी शुद्ध करता है। पर्यावरण की रक्षा के लिए भी एक संतुलित और जागरुक जीवनशैली जरूरी है। इसे योग के माध्यम से ही पाया जा सकता है। आईटीआई द्वारा गांव जोड़ी कलां, फर्रुखनगर ब्लॉक में पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य सुभाष चंद्र, वर्ग अनुदेशक जयप्रकाश यादव, संदीप गर्ग व अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर