गुरुग्राम: ईडी का निदेशक बताकर 25 लाख ठगने वाला गिरफ्तार

-पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारगुरुग्राम, 22 फरवरी (हि.स.)। खुद को ईडी का निदेशक बताकर धोखाधड़ी करके 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले युवक काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

पुलिस के अुसार 21 नवंबर 2024 को थाना सेक्टर-1 गुरुग्राम में पुलिस उपायुक्त पश्चिम गुरुग्राम के कार्यालय के माध्यम से एक शिकायत मिली। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक डेकोरेटर कंपनी के मालिक ने तथा अपने आपको ईडी का डायरेक्टर व उसका पीएम बताने वाले व्यक्तियों ने इसको डरा धमकाकर धोखाधड़ी से उससे 25 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10 में केस दर्ज किया।

सेक्टर-10 थाना प्रबंधक निरीक्षक रामबीर के नेतृत्व में कार्य करते हुए पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रवि राज (42) निवासी गांव सैदपुर जिला नालंदा (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि एक डेकोरेटर कम्पनी का मालिक इस मामलेे में शिकायतकर्ता से 25 लाख रुपए मांगता था। शिकायतकर्ता उसके रुपए वापस नहीं दे रहा था। डेकोरेटर कंपनी के मालिक का संपर्क आरोपी रवि राज से हुआ। आरोपी रवि राज ने डेकोरेटर कंपनी के मालिक को बताया कि उसकी ईडी में जानकारी है। वह उसको रुपए दिलवा देगा। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपी रवि राज ईडी का डायरेक्टर बनकर बात करता था तथा उसके बाद अन्य मोबाईल नंबर से खुद ही ईडी डायरेक्टर का पीए बनकर बात करता था। आरोपी रवि राज ने शिकायतकर्ता को ईडी द्वारा केस में फसाने का डर दिखाकर डेकोरेटर कंपनी को 25 लाख रुपए दिलवा दिए तथा डेकोरेटर कंपनी से कमीशन के रूप में 4 लाख रुपए ले लिए। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर