गुरुग्राम: जल निकासी प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए निगम टीम सक्रिय
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

गुरुग्राम, 11 जून (हि.स.)। बरसात से पहले संभावित जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम की ओर से सक्रियता दिखाई जा रही है। बुधवार को नगर निगम डिवीजन 3बी के अधीन आने वाले कई जलभराव संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में कार्यकारी अभियंता संदीप धुंधवाल, कनिष्ठ अभियंता दीपक यादव, देवेंद्र कुमार, शुभम और सुनील शामिल रहे। टीम ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिए।
टीम ने सेक्टर-5 पार्ट 3, सेक्टर-5 पार्ट 6, सेक्टर-5 मार्केट, राजकीय विद्यालय भीमगढ़ खेड़ी, दुर्गा स्वीट्स भीमगढ़ खेड़ी, अशोका अपार्टमेंट भीमगढ़ खेड़ी, शीतला माता मंदिर रोड, सिंघा चौक, अशोक विहार फेज-3, शीतला कॉलोनी, ऑटो मार्केट भीम नगर, मियावाली कॉलोनी, अग्रसेन चौक, बर्फ खाना, कोर्ट रोड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्थानीय जल निकासी प्रणाली की स्थिति का आंकलन किया और जिन स्थानों पर सुधार की आवश्यकता है, वहां जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम का उद्देश्य आगामी मानसून से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करना है, ताकि नागरिकों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर