गुरुग्राम: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाला काबू

-आरोपी के खिलाफ थाना साइबर अपराध मानेसर में केस दर्ज

गुरुग्राम, 4 जुलाई (हि.स.)। फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक मैसेज भेजने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उसके खिलाफ थाना साइबर अपराध मानेसर में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार 18 जुलाई 2024 को एक महिला ने शिकायत दी थी कि फेसबुक पर उसकी फर्जी आईडी बनाकर उससे उसकी जान-पहचान वालों, रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं। पुलिस ने इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध मानेसर में केस दर्ज किया गया। थाना साइबर अपराध मानेसर प्रबंधक निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान सुग्रीव (38) निवासी ख्वाजा जहानपुर, जिला मऊ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम/फेसबुक से शिकायतकर्ता की सभी जानकारी ली और उसके नाम से हूबहू फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बनाया। उस फर्जी अकाउंट के माध्यम से शिकायतकर्ता के जानकारों/रिश्तेदारों को मैसेज भेजे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर