गुरुग्राम: एकादशी पर पानी की छबील व भंडारों पर रही स्वच्छता टीमों की नजर

गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए छबील और भंडारों के पास स्वच्छता टीमों ने विशेष निगरानी रखी। इन टीमों ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी और स्वच्छता बनाए रखने के लिए डस्टबिन के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुग्राम में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नगर निगम गुरुग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी-जाटौली मंडी और नगर पालिका फर्रुखनगर ने इस अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाया है। यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक रही, बल्कि नागरिकों की सहभागिता भी सुनिश्चित हुई। इसके अलावा विभिन्न मार्केट व मंडी क्षेत्रों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध भी अभियान लगातार जारी रहा। टीमों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया, जबकि उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई भी की। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। हमें यह समझना होगा कि सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी से आग्रह करते हैं कि प्लास्टिक का प्रयोग त्यागें और स्वच्छ भारत मिशन को सार्थक बनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर