गुरुग्राम: वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे पर साक्षी ने खींची सबसे अच्छी फोटो
- Admin Admin
- Aug 19, 2025
गुरुग्राम, 19 अगस्त (हि.स.)। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें साक्षी को प्रथम, पियूश को द्वितीय तथा नेहा की फोटो को तृतीय स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी फोटोग्राफी कला का प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीलम दहिया ने कहा कि फोटो भावों को प्रकट करने का सबसे सशक्त माध्यम है। एक फोटो एक हजार शब्दों के बराबर होती है। विद्यार्थियों ने अपनी फोटोग्राफी कला द्वारा सराहनीय भावों को प्रदर्शित किया है। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मीडिया के क्षेत्र में असीम सम्भावनाएं हैं। यदि विद्यार्थी प्रायोगिक कार्य करेंगे तो उन्हें अवश्य ही सफलता मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी दलाल, डॉ. संदीप यादव, मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों सभी प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों मेंं बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



