गुरुग्राम: छीने हुए मोबाइल फोन को अनलॉक करने वाला दुकानदार काबू

-कब्जा से मोबाइल फोन का लॉक तोडक़र प्राप्त किए गए 600 रुपए बरामद

गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। छीने हुए मोबाइल फोन को अनलॉक करने के एक आरोपी दुकानदार को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया का रहने वाला है।

सदर थाना पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने 21 मई 2025 को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि हीरो होंडा चौक अंडरपास के निकट बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीना और फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की। अपराध शाखा सेक्टर-17 पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छीने हुए मोबाइल फोन को अनलॉक करने के आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान हिमांशु मल निवासी गांव घुंघड़ी कलां जिला देवरिया उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

बता दें कि मोबाइल फोन छीनने के दो आरोपियों को अपराध शाखा ने दो जून को काबू किया। उन्हें अदालत में पेश करके सात दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस हिरासत में रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर शिकायतकर्ता से छीना गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की गइ बाइक भी बरामद की गई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी छीने हुए मोबाइल फोन को आरोपी हिमांशु से अनलॉक करवाता था। मोबाइल अनलॉक करने के बदले हिमांशु को 600 से 800 रुपये तक लेता था। आरोपी हिमांशु खांडसा में मोबाइल फोन रिपेयर करने की दुकान चलाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर