
गुरुग्राम, 17 जून (हि.स.)। मारुति कुंज में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोस्तों में मामूली कहासुनी पर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले में आराेपित दाेस्त से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात आदेश और उसके दोस्त गिरधर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद आदेश मृत पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मारुति कुंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस हत्याकांड में गिरधर से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार काे बताया कि पुलिस ने आदेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर