युवा इंजीनियरों को मिलेगा मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का प्रत्यक्ष अनुभव: एनएचएसआरसीएल
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थलों पर युवा इंजीनियरों को प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों को शैक्षणिक दौरे के लिए आमंत्रित किया है। एनएचएसआरसीएल ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
विज्ञप्ति के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य युवा इंजीनियरों को भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के विशाल पैमाने, इंजीनियरिंग जटिलताओं और उच्च सटीकता की आवश्यकताओं को नजदीक से समझने का अवसर देना है। दौरे के दौरान छात्र वायाडक्ट निर्माण, स्टेशन निर्माण, पुल निर्माण, ओवरहेड विद्युतीकरण और ट्रैक कार्य जैसी प्रमुख गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सकेंगे।
एनएचएसआरसीएल ने बताया कि निर्माण स्थलों के भ्रमण और इंजीनियरों व साइट प्रबंधन टीम के साथ संवाद सत्र इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। इन सत्रों से छात्रों को परियोजना की वास्तविक तकनीकी चुनौतियों, निर्माण पद्धतियों और प्रबंधन प्रक्रियाओं की गहरी समझ मिलेगी।
संस्था ने कहा कि यह पहल शैक्षणिक ज्ञान और वास्तविक इंजीनियरिंग अनुभव के बीच की खाई को पाटने में सहायक सिद्ध होगी। साथ ही, प्रतिभागियों को निर्माण स्थलों पर अपनाई जा रही गुणवत्ता नियंत्रण एवं सुरक्षा उपायों को समझने का अवसर भी मिलेगा, जो इस परियोजना की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
एनएचएसआरसीएल ने आशा व्यक्त की है कि इस शैक्षणिक पहल से भविष्य के इंजीनियर अधिक सक्षम, प्रशिक्षित और हाई-स्पीड रेल परियोजनाओं के प्रति जागरूक बनेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



