पानीपत : हाई वोल्टेज की चपेट में आने से इलैक्ट्रीशियन की मौत
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
पानीपत, 2 जून (हि.स.)। जाटल रोड स्थित एक वेल्डिंग की दुकान के बाहर लगी स्ट्रीट लाइट ठीक करते समय हाइवोल्टेज तारों की चपेट में आने से इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है। मृतक के परिजनाें ने आरडी वेल्डिंग वर्कर्स के दुकानदार पर जबरन बिना सुरक्षा उपकरणाें के काम कराने का आराेप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी देते गांव अटावला निवासी सुशील ने बताया कि उसका भतीजा अंकित बिजली का काम करता था। उसने जाटल रोड आरडी वेल्डिंग वर्कर्स वाले दुकानदार की निर्माणाधीन कोठी पर काम किया था। जिसकी वह अपनी पेमेंट मांग रहा था, लेकिन दुकानदार नहीं दे रहा था। सुशील ने बताया कि सोमवार की सुबह अंकित अपने पैसे मांगने दुकानदार के पास गया। इस पर
दुकानदार ने अंकित से दुकान के बाहर लगी खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने को कहा। सुशील का आरोप है कि दुकानदार जबरन अंकित को दुकान पर ले गया। अंकित लाइट ठीक करने ऊपर चढ़ा, तभी वहां से गुजर रही 132 केवी हाइवोल्टेज तारों ने उसे अपनी ओर खींच लिया, वह झुलसकर नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरते ही दुकानदार मौके से भाग निकला। काफी देर तक युवक नीचे पड़ा तड़पता रहा। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसकी माैत हाे गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



