पेयजल संकट व वर्षा होने के लिए भेलाही के रामजानकी मंदिर में हुआ हवन-पूजन

पूर्वी चंपारण,14 जुलाई (हि.स.)।भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में कई दिनों से लगातार बारिश नहीं होने और भूजल स्तर में गिरावट के कारण लोग भारी जल संकट से जूझ रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रखंड के भेलाही स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में वर्षा के लिए हवन-पूजन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन विश्व कल्याण और पेयजल संकट से मुक्ति के उद्देश्य से किया गया। हवन-पूजन आचार्य दिनेश कुमार मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान दर्जनों श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र हुए और विश्व शांति के साथ-साथ वर्षा हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

आचार्य दिनेश मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण हालात गंभीर होते जा रहे हैं। करीब 75 प्रतिशत घरों में पानी की भारी किल्लत हो गई है। कुएं और चापाकल सूखने लगे हैं, जिससे लोग पेयजल के लिए भटकने को मजबूर हैं।

उन्होंने बताया कि आज के हवन में विशेष रूप से वरुण देवता, भगवान श्रीकृष्ण और गणपति महाराज की पूजा-अर्चना की गई ताकि प्राकृतिक आपदा से राहत मिल सके और समय पर वर्षा हो।

कार्यक्रम में पंडित कृष्णा पांडेय, राजन पाण्डेय, रविकेश पांडेय, महंत पांडेय, जितेंद्र पाठक, रंजन दास, मदन बाबा, रंधीर गुप्ता, हैप्पी कुमार, सोनू कुमार सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इस आयोजन के माध्यम से लोगों ने न केवल वर्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, बल्कि जल संरक्षण के प्रति भी समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर