विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का हेल्पर रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 3 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर शहर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर के सहायक अभियंता कार्यालय नान्दड़ी में कार्यरत हेल्पर (द्वितीय) तेजाराम को पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जोधपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका कारखाना है, जिसमें 31.5 एचपी का बिजली कनेक्शन ले रखा है। वर्तमान में आवश्यकता नहीं होने के कारण विद्युत विभाग के नान्दड़ी कार्यालय में लोड कम करने के लिए आवेदन दे रखा है। सहायक अभियंता कार्यालय नान्दड़ी में कार्यरत हेल्पर (द्वितीय) तेजाराम इस काम के लिए जो रसीद कटेगी और उसके अलावा 29 हजार रुपये खर्चे के अलग से मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी जोधपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और फिर मंगलवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए हेल्पर (द्वितीय) तेजाराम को पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर