
गुवाहाटी, 11 जुलाई (हि.स.)। अगरतला-एसएमवीटी बेंगलुरु हमसफ़र एक्सप्रेस (12504) निर्धारित समय सारणी के तहत 12 जुलाई को बहाल की गयी है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि पहले हमसफर ट्रेन गुवाहाटी से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार अगरतला से रवाना होगी। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को रंगिया से रवाना होने वाली रंगिया-सिलचर एक्सप्रेस (15611) रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि लामडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड पर लामडिंग मंडल के मुपा-दिहाखो स्टेशनों के बीच किमी. 51/1-2 पर रेलवे ट्रैक पर आसपास की पहाड़ियों से भारी मात्रा में मिट्टी, मलबा, पत्थर आदि गिरने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। चल रहे मरम्मत कार्य के कारण इस खंड पर ट्रेनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है।--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय