पत्नी की निर्मम हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर पति ने की आत्महत्या

हरिद्वार, 17 जून (हि.स.)। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को डंडों और सरिए की रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतर दिया। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौत का कारण दोनों के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले ई रिक्शा चालक ऋषि कुमार निवासी वसंतकुंज जमालपुर कलां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घर से ऋषि कुमार का फांसी के फंदे पर लटका शव मिला तथा उसकी पत्नी वर्षा का खून से लथपथ शव बरामद किया, जिसके सर पर डंडे और सरिया के गहरे निशान थे।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटनास्थल से प्रतीत हो रहा है कि पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की है, फिर खुद भी फांसी लगा ली।

प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया की पत्नी ने अपनी परिचित एक महिला को सोमवार देर रात फोन कॉल कर उसके घर आने की बात कही थी, लेकिन फिर वह उसके घर नहीं पहुंची। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर