एम. फिल में दाखिले का मौका, आईपी यूनिवर्सिटी में 24 जुलाई तक करें आवेदन

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने प्रतिष्ठित एम. फिल प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की है। इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट्स- www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in - पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईपी यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी नलिनी रंजन ने रविवार को बताया कि यह एम. फ़िल प्रोग्राम दो विशिष्ट विषयों में उपलब्ध है- साइकिएट्रिक सोशल वर्क और रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी।

प्रत्येक विषय में आठ-आठ सीटें उपलब्ध हैं। साइकिएट्रिक सोशल वर्क का कार्यक्रम राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल, नई दिल्ली में संचालित होगा, जबकि रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी का प्रोग्राम नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विथ इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटीज़ के दिल्ली स्थित रीजनल सेंटर में चलेगा। दोनों कार्यक्रमों की अवधि दो वर्षों की है और 10 अगस्त को यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला होगा।

उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य, पुनर्वास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है।

------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर