भारत ने खालिस्तानी चरमपंथियों की रैली को लेकर कनाडा से जताई कड़ी आपत्ति
- Admin Admin
- May 05, 2025
नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। भारत ने कनाडा में हुई खालिस्तानी समर्थक रैली को लेकर वहां की सरकार से कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसमें कथित तौर पर 8 लाख हिंदुओं को कनाडा से भारत भेजने की मांग की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, “हमने नई दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग को कड़े शब्दों में अपनी चिंताएं बताई हैं। यह टोरंटो में आयोजित परेड के बारे में है, जहां हमारे नेतृत्व और कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों के खिलाफ अस्वीकार्य चित्रणि और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया गया। हम एक बार फिर नफरत, चरमपंथ और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कनाडा के अधिकारियों से कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं।”
उल्लेखनीय है कि कनाडा के टोरंटो स्थित मालटन गुरुद्वारे में खालिस्तानी समर्थकों ने कल रैली निकाली। इसमें 8 लाख हिंदुओं को भारत भेजने की मांग की गई। परेड में एक ट्रक पर जेल जैसी झांकी थी। झांकी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पुतले थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा



