भारतीय धाविका याराजी की हुई एसीएल सर्जरी, वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में खेलना संदिग्ध
- Admin Admin
- Jul 14, 2025

नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.)।
भारतीय एथलेटिक्स की स्टार और 100 मीटर हर्डल्स की एशियाई चैम्पियन ज्योति याराजी ने अपने दाएं घुटने में एंटीरियर क्रूशिएट लिगामेंट (एसीएल) की चोट के चलते सर्जरी करवाई है। इस बात की पुष्टि खुद याराजी ने रविवार को इंस्टाग्राम के जरिए की।
याराजी को यह चोट एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान लगी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा करते हुए कहा, मैं यह बताते हुए खुश हूं कि शुक्रवार को मैंने डॉ. दिनशॉ परडीवाला के साथ सफलतापूर्वक अपने दाएं घुटने की एसीएल सर्जरी करवाई।
उन्होंने आगे कहा, “पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं, क्योंकि यह चोट मुझे उस चीज़ से दूर कर रही है जिसे मैं सबसे ज़्यादा पसंद करती हूं।”
गौरतलब है कि याराजी ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 12.96 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्वतः क्वालिफाई करने वाले 12.73 सेकंड के समय से पीछे रह गई थीं, फिर भी वह रैंकिंग के आधार पर क्वालिफिकेशन की दौड़ में बनी हुई थीं।
फिलहाल वह रैंकिंग कोटा के तहत पात्र एथलीटों में 12वें स्थान पर थीं और 24 अगस्त की समयसीमा से पहले उन्हें और स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी स्थिति बनाए रखनी थी। लेकिन अब चोट और सर्जरी के कारण उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में हिस्सा लेना संदिग्ध माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे