भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने के बिस्कुट के साथ भारतीय नागरिक धराया
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

दक्षिण दिनाजपुर,19 अप्रैल (हि.स)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 79वीं बटालियन की बॉर्डर ओट पोस्ट (बीओपी) पर सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय नागरिक को सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर का नाम शाहीन शेख (35) है। वह हिली का रहने वाला है।
बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 79वीं बटालियन बीएसएफ के सतर्क जवानों ने शाहीन को सीमा पार गांव हरिपोखर से आते समय हिरासत में लिया। स्कैनिंग प्रक्रिया के दौरान उसके मलाशय में कुछ धातु के हिस्से पाए गए जो गोल्ड बार थे। जिसका वजन 116.720 ग्राम है। वहीं, जब्त गोल्ड बार का अनुमानित बाजार मूल्य 11 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। बाद में शाहीन को आगे की जांच के लिए हिली में सीमा शुल्क की निवारक इकाई को सौंप दिया गया। सीमा शुल्क की निवारक इकाई आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार