दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
- Admin Admin
- Jul 09, 2025

पटना, 09 जुलाई (हि.स.)। पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 5009 की बुधवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिससे एक इंजन में तेज कंपन महसूस हुआ। पायलट ने तुरंत एटीसी को इसकी जानकारी दी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस पटना लाया गया और उसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवायी गयी।
पटना हवाई अड्डे के निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पक्षी के टकराने के बाद विमान सुरक्षित वापस लौट आया। विमान ने सुबह 8.42 बजे पटना से उड़ान भरी थी, लेकिन पक्षी के टकराने के बाद विमान तुरंत वापस लौट आया।
निदेशक कृष्ण मोहन ने बताया कि रनवे पर मृत पक्षी के टुकड़े मिले हैं, जिससे टक्कर की पुष्टि हुई। विमान में कुल 175 लोग सवार थे, जिनमें 169 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी