मां व भाई ने करवाया अस्पताल में भर्ती
हिसार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य परिवहन की बस के चालक व परिचालक पर एक युवक
के साथ मारपीट का आरोप लगा है। घायल युवक को उसके भाई व मां ने नागरिक अस्पताल में
भर्ती करवाया है वहीं पुलिस को सूचना दे दी गई है।
घायल युवक का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी के लिए हिसार आ रहा था। इसी दौरान
उसे बस में बंधक बनाया गया। उसके स्टॉप पर बस नहीं रोकी और उसके साथ गालीगलौज भी की।
एक ब्रेकर पर बस से उतरकर भागने लगा तो ड्राइवर और कंडक्टर ने 2-3 लोगों के साथ मिलकर
उसे जबरन बस में खींच लिया। आरोप है कि उसके रुपए और बस का टिकिट भी छीन लिया। डॉयल
112 को कॉल करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल भी छीन लिया। घायल हालत में मां और भाई
ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
नारनौंद निवासी लगभग 22 वर्षीय अजय ने शनिवार काे बताया कि वह हिसार में कैंट के पास एक
कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है। वह रोजाना नारनौंद से बस से ही सफर करता है। शुक्रवार
को वह खांडाखेड़ी मोड़ से एक रोडवेज बस में सवार हुआ। उसने हिसार कैंट तक जाने के लिए
टिकट ली। अजय का आरोप है कि ड्राइवर ने कैंट के पास नहीं रोकी। इसके बाद जब उसने बस
रोकने के लिए कहा तो ड्राइवर और कंडक्टर उसके साथ गाली गलौज करने लगे। कई बार गुहार
लगाने के बाद भी ड्राइवर बस को स्पीड से चलाता रहा।
अजय ने बताया कि एक ब्रेकर के पास
बस धीमी हुई तो वह उससे कूद गया और अपने ऑफिस की तरफ जाने लगा। इस दौरान गाड़ी का ड्राइवर,
कंडक्टर और 2-4 लोग बस से उतरकर आए और उसे जबरदस्ती बस में ले गए। रास्ते में उसके
साथ फिर मारपीट की। अजय ने बताया कि अड्डे पर बस पहुंचने पर ड्राइवर ने सभी सवारियों
को उतार दिया, वह जब उतरने लगा तो उसे बस में रोक लिया। उससे 360 रुपए और टिकट छीन
फिर मारपीट की। सूचना पर पहुंचे उसका भाई और मां सुनीता उसे थाना से लेकर गए और फिर
नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। अजय के पिता हिसार कोर्ट में क्लर्क है। उधर, हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के प्रधान राजकुमार का कहना है कि उपायुक्त
के आदेश है कि कैंट के पुराने अड्डे पर ही बस रोकी जाए। पुराने अड्डों पर बस रोकने
पर एक हजार रुपए का चालान है। इसलिए बस नए अड्डे पर रोकी जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



