मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
- Admin Admin
- Aug 21, 2025

जौनपुर ,21 अगस्त (हि.स.)। पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का गुरुवार को भंडाफोड़ किया है। कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 6 बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी शहर देवेश कुमार सिंह ने बताया घटना 16 अगस्त की है। प्राची सिंह अपनी बहन भूमि के साथ मंदिर जा रही थीं। दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के पास सफेद अपाचे बाइक पर सवार बदमाश ने उनका रियलमी सी53 मोबाइल छीन लिया। पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को तारापुर कॉलोनी से तीनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों में जौनपुर के चकताला निवासी अनुराग यादव (19), प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा निवासी रोहित वर्मा (26) और अंकित यादव (24) हैं।पूछताछ में पता चला कि आरोपी हरिओम हॉस्पिटल, पुलिस लाइन और सिटी स्टेशन जौनपुर के आसपास से वाहन चोरी करते थे। पकड़े जाने के डर से वे मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटा देते थे। एक गाड़ी का चेसिस नंबर भी मिटाया गया था।बरामद वाहन थाना कोतवाली, थाना बक्शा और थाना लाइन बाजार से चोरी किए गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



