सिरसा: अंतरराज्यीय व्हीकल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

सिरसा, 14 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस टीम खाजाखेड़ा रोड पर व्हीकल चैकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक संदिग्ध युवक आए जिन्हें पूछताछ के लिए रोका और मोटरसाइकिल के दस्तावेज पेश करने के लिए कहा, लेकिन वे किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिस पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने मोटरसाइकिल शहर में प्राचीन हनुमान मंदिर रानियां रोड के सामने से चोरी करना स्वीकार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान हनुमान पुत्र बृजलाल व दिनेश कुमार पुत्र देवानंद निवासी रावतसर राजस्थान के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने संगठित वाहन चोर गिरोह का हिस्सा होने की बात कबूली व एक अन्य आरोपी अशोक बैनीवाल निवासी सरदारपुरा का नाम शामिल होने बारे स्वीकार किया। पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की तफ्तीश में अन्य चोरीशुदा मोटरसाइकिलों की बरामदगी व अशोक बैनीवाल की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड प्राप्त किया जायेगा।

अफीम तस्करी के आरोपी ने किया सरेंडर

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज अभियोग में वांछित नशा सप्लायर संजय कुमार पुत्र महाबीर प्रसाद निवासी पालडी जिला सीकर ने आत्मसमर्पण किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि आरोपी ने उच्च न्यायालय चंडीगढ़ से जमानत करवाने उपरांत आत्मसर्मपण कि या व इसको शामिल तफ्तीश किया गया। आरोपी ने पूछताछ पर स्वीकार किया उसनेे एक किलो अफीम जगदीश निवासी सेक्टर-20 हुडा सिरसा को बेची थी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी से 40 हजार रुपये, मोबाइल व सिम बरामद किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर