गाजा युद्ध पर विरोध के बीच आयरलैंड की प्रमुख यूनिवर्सिटी ने इजराइल से तोड़े संबंध
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

डबलिन, 04 जून (हि.स.)। आयरलैंड की प्रतिष्ठित ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन ने बुधवार को घोषणा की कि वह इजराइल के साथ अपने सभी शैक्षणिक और कारोबारी संबंध समाप्त कर रहा है। यह निर्णय गाजा में इजराइली सैन्य कार्रवाइयों और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों के कथित उल्लंघनों के विरोधस्वरूप लिया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम कैंपस में हुए लगातार छात्र आंदोलनों और विरोध प्रदर्शनों के बाद उठाया, जिनमें इज़राइल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।
स्थानीय मीडिय के अनुसार, विश्वविद्यालय के बोर्ड ने छात्रों को एक ईमेल भेजकर सूचित किया कि अब ट्रिनिटी कॉलेज किसी भी इजराइली कंपनी के साथ व्यापार नहीं करेगा। इजराइल आधारित सभी कंपनियों से पूंजी निवेश वापस लेगा और इजराइली विश्वविद्यालयों के साथ छात्र एवं फैकल्टी आदान-प्रदान कार्यक्रमों में कोई नया समझौता नहीं करेगा।
बयान में कहा गया है कि यह निर्णय इजराइल द्वारा अंतरराष्ट्रीय और मानवीय कानूनों के निरंतर उल्लंघन के मद्देनजर लिया गया है।
इस फैसले को छात्रों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बड़ी जीत बताया है। वहीं, इजराइल समर्थक समूहों ने इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे शैक्षणिक स्वतंत्रता और संवाद को नुकसान पहुंचेगा।
गौरतलब है कि ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन आयरलैंड का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है और इसके इस फैसले को यूरोप में बढ़ते इजराइल विरोधी शैक्षणिक रुख का संकेत माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय