ईशांत महाजन ने रक्षाबंधन से पहले जनता से चीनी मांझे से परहेज करने की अपील की
- Admin Admin
- Aug 07, 2025
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता ईशांत महाजन ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से आगामी रक्षाबंधन के त्योहार पर पतंगबाजी के लिए चीनी मांझे (गट्टू) का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करने की अपील की है।
प्रतिबंधित मांझे के खतरनाक प्रभावों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए, महाजन ने विशेष रूप से युवाओं से चीनी मांझे के इस्तेमाल का विरोध करने और अपने साथियों और परिवारों को इस घातक मांझे को खरीदने या इस्तेमाल करने से हतोत्साहित करने का आग्रह किया।
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रतिबंध के बावजूद, कुछ बेईमान व्यापारी निजी लाभ के लिए जान जोखिम में डालकर इस खतरनाक सामग्री को बेचना जारी रखे हुए हैं।
इशांत महाजन ने कहा, चीनी मांझा न केवल अवैध है, बल्कि मानव जीवन, खासकर बच्चों और बाइक सवारों के लिए एक गंभीर खतरा भी है। यह पक्षियों और आवारा जानवरों के लिए भी उतना ही खतरनाक है, जो अक्सर इसके नुकीले धागे में उलझकर जानलेवा चोटों का शिकार हो जाते हैं। अब समय आ गया है कि हम, खासकर युवा, चीनी मांझे को ना कहकर इस बुराई को खत्म करने का बीड़ा उठाएँ।
उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने और प्रतिबंधित मांझे की बिक्री या वितरण में शामिल किसी भी व्यक्ति की सूचना स्थानीय अधिकारियों को देने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि केवल सामुदायिक सहयोग और जागरूकता से ही हम जीवन की रक्षा कर सकते हैं और रक्षाबंधन के दौरान सभी के लिए एक सुरक्षित और आनंदमय उत्सव सुनिश्चित कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



