
रामगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। शहर के जेल रोड में रहने वाले मनोज कुमार साहू के घर से लाखों रुपये की चोरी करने वाला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी अजय कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर सनी करमाली उर्फ सनी लोहार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस बड़ी घटना को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर 4.12 लाख रुपए नगद और लाखों रुपए के जेवर बरामद कर लिए गए हैं। एसपी ने बताया कि 7 दिसंबर को दिनदहाड़े सनी करमाली अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज कुमार साहू के घर में घुसा था। वहां से उसने 12 लाख रुपए नगद और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर चुरा लिए थे।
कई दिनों से घर की कर रहा था रेकी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी बनाई। एसआईटी ने तत्काल इस मामले में जांच शुरू की और चोरों की पहचान कर ली। सनी करमाली उर्फ सनी लोहार मूल रूप से बोकारो जिले का रहने वाला है। रामगढ़ में जेल रोड में ही वह रह रहा था। उसने मनोज कुमार साहू के घर को पहले से ही टारगेट कर रखा था। रविवार को जैसे ही मनोज कुमार साहू अपने बच्चों को ट्यूशन छोड़ने के लिए गए सनी उनके घर में अपने साथियों के साथ घुस गया। मनोज कुमार साहू के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही रह कर सनी ने रेकी की थी। इसलिए उसे मनोज साहू के आने जाने में लगने वाले समय का पता था।
बोकारो में छुपा कर रखा गया था चोरी का समान
एसपी ने बताया कि सनी ने चोरी के जेवरात और रुपए छुपाने के लिए बोकारो का ही ठिकाना चुना था। पुलिस ने जब छापेमारी की तो उसके पास से 4 लाख, 12 हजार 350 रुपए बरामद हुए। इसके अलावा चार पीस कनबाली, एक जोड़ी झुमका, एक मांगटीका, एक नथिया, दो पीस चांदी का लॉकेट, एक पीस चांदी का चैन, दो जोड़ी चांदी का बिछिया और एक मोबाइल बरामद हुआ।
छापेमारी दल में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, सब इंस्पेक्टर सुमंत कुमार राय, अनिल कुमार, एएसआई मनोज कुमार सहित कई लोग शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



