प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 में हिमाचल को 2271 करोड़ की मंजूरी : सुरेश कश्यप

शिमला, 06 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चौथे चरण के तहत हिमाचल प्रदेश को 2271 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। इस राशि से राज्य में 1438 किलोमीटर लंबी 294 नई और पुरानी सड़कों का निर्माण व उन्नयन किया जाएगा।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा सहित केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता केंद्र से मिलने वाले फंड को हक बताने में लगे रहते हैं, जबकि उन्हें इसके लिए धन्यवाद देना चाहिए। कश्यप ने कहा कि हिमाचल की विकास यात्रा में केंद्र सरकार की भूमिका अहम रही है और उसके सहयोग से ही प्रदेश में विकास की गति बनी हुई है।

पीएमजीएसवाई के इस चरण में 250 से अधिक आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य है। सबसे अधिक सड़कें शिमला जिला में मंजूर हुई हैं — 97 सड़कें (474 किमी) जिन पर 669 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बाद कुल्लू और चंबा में 65-65 सड़कों को मंजूरी मिली है। चंबा में 228 किमी लंबी सड़कों पर 554 करोड़ रुपये, जबकि कुल्लू में 406 किमी सड़कों पर 564 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर