भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जम्मू-कश्मीर में नए पदाधिकारियों, कार्यकारी सदस्यों और जिला अध्यक्षों की घोषणा की

जम्मू, 2 दिसंबर (हि.स.)।

राज्यसभा सांसद और भाजपा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष सत शर्मा (सीए) और भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव (संगठन) अशोक कौल के परामर्श से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रणजोध सिंह नलवा ने इसके सुचारू और प्रभावी कामकाज के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा के नए पदाधिकारियों, कार्यकारी सदस्यों और जिला अध्यक्षों के नामांकन की घोषणा की।

भूपिंदर सिंह (सेवानिवृत्त एसएसपी), अमरजीत सिंह, नरिंदर जैन, मुनीरा बेगम, राजिंदर सिंह राजू और मुबाशिर आज़ाद को उपाध्यक्ष नामित किया गया है। इम्तियाज अहमद भट, सलाहकार, जसमीत कौर पांडे और धमनजीत सिंह को महासचिव के रूप में नामित किया गया है। डॉ. सुरजीत सिंह, फारूक अहमद (बीडीसी), फरीद अहमद फानी, जोगिंदर सिंह (राजू), पवनजीत सिंह, पृथपाल सिंह (सरांच) और पीर मंजूर अहमद को सचिव मनोनीत किया गया है। इश्फाक अहमद भट को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

तबलीन बोपाराय, परवेज़ मलिक, राजा वकार और बलबीर सिंह (सेवानिवृत्त सीईओ) को प्रवक्ता के रूप में नामित किया गया है। हरबिंदर सिंह और गुरुमीत सिंह रॉकी को मीडिया प्रभारी के रूप में नामित किया गया है जबकि अमीर इकबाल और इं. सज्जाद रेशी को आईटी प्रभारी मनोनीत किया गया है। उमर वानी और हरमीत सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी और जसमीत सिंह को कार्यालय प्रभारी के रूप में नामित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर