बढ़ती त्रासदियों के बीच तत्काल सार्वजनिक सुरक्षा सुधारों का आह्वान
- Admin Admin
- Jul 05, 2025

नई दिल्ली, 5 जुलाई (हि.स.)। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के मुख्यालय में शनिवार को आयोजित मासिक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जमाअत के उपाध्यक्ष प्रो. सलीम इंजीनियर ने हाल की त्रासदियों पर गहरा दुख और गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में विनाशकारी केमिकल फैक्ट्री विस्फोट, पुरी में रथयात्रा के दौरान हुई हृदय विदारक भगदड़ और अहमदाबाद में हुई दुखद हवाई जहाज दुर्घटना ने हमें झकझोर कर रख दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रो. सलीम इंजीनियर ने कहा कि कुछ ही हफ्तों के भीतर अहमदाबाद, पुरी और तेलंगाना में तीन दुखद घटनाएं घटीं। यह सार्वजनिक सुरक्षा जोखिमों के एक बड़े पैटर्न की ओर इशारा करते हैं जिस पर तत्काल विचार करने की आवश्यकता है। हालांकि, हम राज्य और केंद्रीय प्राधिकारियों द्वारा मुआवजा और जांच सहित त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं, लेकिन मुआवजा और जांच प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होते हुए भी उन गहरी संरचनात्मक और संस्थागत कमजोरियों को दूर नहीं करते हैं, जो ऐसी त्रासदियों की पुनरावृत्ति को संभव बनाती हैं।
30 जून, 2025 को तेलंगाना में सिगाची इंडस्ट्रीज की फार्मास्युटिकल इकाई में हुए भीषण विस्फोट में 40 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि इसमें संभवतः संरचनात्मक विफलताएं, पुरानी मशीनरी और गंभीर सुरक्षा खामियां हैं। एक दिन पहले ही पुरी के गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 50 से अधिक घायल हो गए थे, जिससे प्रमुख धार्मिक आयोजनों में भीड़ प्रबंधन की गंभीर कमी उजागर हुई थी। अहमदाबाद में हाल ही में हुई हवाई दुर्घटना ने नागरिक विमानन की निगरानी और आपातकालीन तैयारियों की कमजोरियों को दर्शाया है।
जमाअत के उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछले छह महीनों में भारत ने औद्योगिक आग, नागरिक बुनियादी ढांचे के ढहने और सार्वजनिक समारोहों में भगदड़ देखी है, जिससे कार्यस्थलों, त्योहारों और रोजमर्रा के वातावरण में सुरक्षा के बारे में जनता की चिंताएं बढ़ रही हैं। रचनात्मक सहभागिता और राष्ट्रीय हित की भावना के मद्देनज़र जमाअत-ए-इस्लामी हिंद कुछ ठोस सुझाव प्रस्तुत किया है।
प्रेस कांफ्रेंस में मणिपुर में फिर से शुरू हुई हिंसा पर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय सचिव मौलाना शफी मदनी ने गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त की।
हिन्दुस्थान समाचार/ एम ओवैस /मोहम्मद शहजाद
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद