जांजगीर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं,निराकरण करने के दिए निर्देश
- Admin Admin
- Sep 08, 2025
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 8 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुना एवं अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदन को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में विकासखंड बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम ताल देवरी निवासी उमेश खुटे द्वारा बैटरीचलित ट्रायसायकिल दिलाने आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार तहसील अकलतरा अंतर्गत ग्राम भैसतरा धनीराम कश्यप रिकार्ड दुरुस्ती करने, तहसील बलौदा के ग्राम चारपारा निवासी संगीता गोस्वामी मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम अंगारखार निवासी भीखम लहरे राशनकार्ड संबंधी, विकासखंड बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम कपिसदा निवासी मनमोहन यादव ने अपने जमीन से बेजा कब्जा हटवाने, सुरेंद्र मनहर पशुशेड निर्माण करवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मांग एवं समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनदर्शन में पीएम आवास पेंशन, सहायता राशि दिलाने, सीमांकन कराने सहित अन्य विषयों से संबंधित कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



