जोगबनी सिलीगुड़ी समेत कटिहार से अमृतसर वाया फारबिसगंज ट्रेन रद्द

अररिया, 11 मई (हि.स.)।

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने जोगबनी-सिलीगुड़ी समेत कटिहार से अमृतसर वाया फारबिसगंज ट्रेन को तत्काल रद्द कर दिया है।

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ की ओर से जारी पत्र में ट्रेनों के रद्दीकरण के पीछे ऑपरेशनल रीजन्स बताया गया है जिसमें नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के इन दिन ट्रेनों के अलावा अन्य कई ट्रेनें भी हैं।15723/24 जोगबनी सिल्लीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को 12 मई से 17 मई तक कैंसिल किया गया है।वहीं 05736 कटिहार से अमृतसर भाया फारबिसगंज होकर जाने वाली कटिहार से 21 मई को कैंसिल किया गया है।जबकि 05735 अमृतसर से कटिहार भाया फारबिसगंज होकर जाने वाली ट्रेन 23 मई को अमृतसर से कैंसिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर