एनआईए नेे की पाक जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति से पूछताछ
- Admin Admin
- May 19, 2025
पहले की पूछताछ, फिर अपने साथ चंडीगढ़ ले गई एनआईए
हिसार, 19 मई (हि.स.)। पाकिस्तान के लिए जासूसी
के आरोप में पकड़ी गई यहां की यूटयूबर ज्योति के मामले की जांच बड़े स्तर पर शुरू हो
गई है। हिसार पुलिस के पांच दिन के रिमांड पर चल रही ज्योति की रिमांड अवधि समाप्त
होने से पूर्व ही एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने उसे हिरासत में ले लिया है।
इससे पहले एनआईए की टीम साेमवार काे हिसार पहुंची और काफी
देर तक ज्योति से पूछताछ की। इसके बाद एनआईए टीम ज्योति को अपने साथ चंडीगढ़ ले गई,
जहां उसके टेरर कनेक्शन बारे पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा जम्मू इंटेलीजेंस भी उससे
पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि ज्योति व उसके परिजनों पर भी नजर रखी जा रही है।
रविवार रात को ज्योति के घर पहुंची पुलिस ने कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। इससे पहले
ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया था, जिसके 1.39 लाख फॉलोअर्स थे।
पांच दिन के रिमांड पर चल रही ज्योति से पूछताछ
में सामने आया है कि ज्योति पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी। वह पहलगाम, गुलमर्ग,
डल लेक, लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक तक गई थी। पैंगॉन्ग चीन से लगी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल
से सटा हुआ है। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर इन जगहों के वीडियो शेयर किए हैं। ज्योति पहली बार वर्ष 2024 और फिर इसी साल 5 जनवरी
को कश्मीर गई थी। उसने अपने वीडियो में पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर भी दिखाए। इनमें
अटारी-बाघा और राजस्थान के थार शामिल हैं। उसने यूट्यूब पर जो वीडियो शेयर किए थे,
उनमें भारत-पाकिस्तान की सीमा पर लगी फेंसिंग तक दिखाई दी थी।
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि ज्योति
मार्च में वह पाकिस्तान गई। जांच एजेंसियों को शक है कि वह कश्मीर और बॉर्डर स्टेट
में ट्रैवलिंग के लिए गई थी या फिर संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों
तक पहुंचा रही थी। पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
अरेस्ट के बाद 24 घंटे में बढ़ गए 12 हजार सब्सक्राइबर
व फॉलोअर्स
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति के
अरेस्ट होने का पता चलने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके बारे में सर्चिंग तेज
कर दी। अरेस्ट के 24 घंटे में ही उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर 12 हजार
सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़ गए। इस दौरान लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों
ने लिखा कि ये तो देशद्रोही निकली। कुछ ने ज्योति को पाकिस्तानी खातून कहकर कमेंट किए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



