बिहार में 17 से शुरू होगी इंडी गठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’, विपक्षी नेताओं से मिले केसी वेणुगोपाल
- Admin Admin
- Aug 13, 2025
नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन की सभी पार्टियां 17 अगस्त से राज्य में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगी। इसको लेकर बिहार के सासाराम में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इंडी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि यह लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी। 17 अगस्त से विपक्ष के नेता राहुल गांधी और इंडी गठबंधन की पार्टियां बिहार में विशाल वोट अधिकार यात्रा शुरू करेंगी। यह यात्रा खतरनाक एसआईआर अभ्यास और वोट चोरी के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप लेगी। इस यात्रा को लेकर सासाराम में इंडी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। वेणुगोपाल ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य यात्रा की तैयारियों का आकलन करना, संगठनात्मक लामबंदी की स्थिति समझना और पूरे अभियान को लेकर सुचारू समन्वय स्थापित करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



