एसडीपीओ की हत्या और कमांडो पर हमला मामले में केएनए सरगना काे एनआईए ने दबाेचा

इंफाल, 7 जून (हि.स.)। मोरेह पुलिस स्टेशन के एसडीपीओ की हत्या और पुलिस कमांडो पर घात लगाकर हमला करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कूकी नेशनल आर्मी (केएनए) के एक शीर्ष नेता कामगिनथांग गांगते को गिरफ्तार किया। सीएसओ ने इस गिरफ्तारी के विरोध में 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है, जो शनिवार, 7 जून से प्रभावी है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई तेंगनौपाल जिले के मोरेह थाना क्षेत्र के मांडोई वेंग इलाके में विशेष अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार किए गए गांगते को कुछ रिपोर्टों में के गुइटे के नाम से भी पहचाना गया है। वह 31 अक्टूबर 2023 को एसडीपीओ चिंगथम आनंद की हत्या के मामले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।

एसडीपीओ आनंद की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे ईस्टर्न ग्राउंड में हेलिकॉप्टर लैंडिंग की तैयारी का निरीक्षण कर रहे थे। स्नाइपर हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। एसडीपीओ की हत्या के बाद, मणिपुर पुलिस की एक सशक्त कमांडो टीम को मोरेह भेजा गया था। लेकिन रास्ते में, सिनाम और बुनगयांग गांवों के बीच उस टीम पर कूकी उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे। गिरफ्तारी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक 9 मिमी पिस्तौल, एक मैगजीन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

इस बीच, मोरेह की संयुक्त नागरिक समाज संगठनों ने कामगिनथांग गांगते की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई बिना कानूनी प्रक्रिया के की गई और 5 असम राइफल्स के लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन शर्मा पर पक्षपात काम करने का आरोप लगाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर